Bigg Boss 19 में Shehnaaz Gill के भाई की एंट्री: जानें क्या है ‘Fans Ka Faisla’? | Bigg Boss 19 News

Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha : Bigg Boss के fans के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही Bigg Boss 19 शुरू होने वाला है और इस बार show में एक नया twist देखने को मिला है. Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha के show में आने की खबर पक्की हो गई है. लेकिन उनकी entry एक voting contest पर depend करती थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Fans Ka Faisla और Mridul Tiwari कौन हैं?

 

इस बार Bigg Boss makers ने एक नया twist दिया है जिसका नाम है “Fans Ka Faisla”. इस contest में viewers को Shehbaz Badesha और famous YouTuber Mridul Tiwari के बीच किसी एक को vote करने का मौका मिला था. Voting 21 August को खत्म हो गई है. Mridul Tiwari भी एक बहुत बड़े social media star हैं, जो Etawah, UP के रहने वाले हैं. उनका YouTube channel ‘The MriDul’ के नाम से है और उनके 18 million से ज़्यादा subscribers हैं. वो अपने funny skits के लिए जाने जाते हैं.

 

Shehbaz की Family का क्या कहना है?

 

Shehbaz के show में जाने को लेकर उनकी बहन Shehnaaz Gill भी बहुत खुश हैं, लेकिन उन्होंने इस voting को ‘unfair’ बताया है. Shehnaaz ने अपने fans से Shehbaz के लिए vote करने की appeal की थी. उन्होंने कहा कि दोनों लड़के show में जाने के लिए बहुत excited हैं, और वो चाहती हैं कि दोनों को मौका मिले. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा move था, क्योंकि इससे Shehbaz और Mridul दोनों को support मिला.

Read More  बिहार में बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब, मिलेगी हजारों को नौकरी | Bihar Industrial Hub

 

Social Media पर हैं बहुत Active

 

Shehbaz को social media पर “Shehbaaz Singh Badesha” के नाम से जाना जाता है. वो Instagram और YouTube पर बहुत active रहते हैं. उन्होंने कई popular music videos में भी काम किया है, जैसे कि ‘Khawaba Vich’, ‘Little Star’, और ‘Aag Lagi Hai’. Shehbaz एक fitness enthusiast हैं और उन्होंने कई music videos में भी काम किया है. उनके videos में अक्सर उनकी बहन Shehnaaz Gill भी दिखती हैं.

 

Bigg Boss 19 के घर में और कौन-कौन?

 

Bigg Boss 19, 24 August से शुरू हो रहा है. इस season का theme “Gharwalon Ki Sarkaar” है. Shehbaz और Mridul के अलावा भी कुछ बड़े names show में जाने के लिए तैयार हैं. जैसे कि:

  • Gaurav Khanna
  • Ashnoor Kaur
  • Awez Darbar और Nagma Mirajkar
  • Zeeshan Quadri
  • Payal Gaming

अब देखना यह है कि Bigg Boss 19 के घर में Shehbaz का कैसा performance रहता है, और क्या वो अपनी बहन की तरह fans का दिल जीत पाते हैं या नहीं.

Saurabh Singh news ki duniya me apna yogdan dete hai. Ve sabhi prakar ki news ka vishleshan aur topics par likhte hai.

Post Comment

You May Have Missed