रेलवे में 2865 apprentices की भर्ती: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका | Railway Apprentice Job

Railway Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में नौकरी ढूंढ रहे हमारे नौजवान साथियों के लिए एक अच्छी खबर है. West Central Railway ने 2,865 apprentice पदों के लिए भर्ती निकाली है. अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और साथ में आपके पास ITI का degree है, तो यह मौका आपके लिए हो सकता है. इस भर्ती के लिए जबलपुर, भोपाल और कोटा डिविजन में खाली पद भरे जाएंगे, और इसका process 30 August से शुरू होकर 29 September 2025 तक चलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन लोग Apply कर सकते हैं?

 

इस भर्ती के लिए eligibility बहुत clear है. जो भी उम्मीदवार 10th या 12th class न्यूनतम 50% marks के साथ पास कर चुके हैं और उनके पास संबंधित trade में ITI की degree भी है, वो इसके लिए form भर सकते हैं. Age limit की बात करें तो आपकी उम्र 20 August 2025 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हां, सरकार के नियमों के हिसाब से कुछ लोगों को उम्र में छूट भी मिलेगी. OBC वालों को 3 साल, SC/ST वालों को 5 साल, और PWD candidates को 10 से 15 साल तक की छूट दी गई है. यह सारी जानकारी आपको official notification में मिल जाएगी.

 

Total Vacancy और किन पदों पर है भर्ती?

 

कुल 2,865 apprentice पदों पर भर्ती हो रही है. यह भर्तियां अलग-अलग workshops और units के लिए हैं. भर्ती में खास तौर पर Electrician, Fitter, Welder, Plumber, Computer Operator जैसे trade शामिल हैं.

यहां आप division के हिसाब से खाली पदों की संख्या देख सकते हैं:

  • Jabalpur Division: 1136 पद
  • Bhopal Division: 558 पद
  • Kota Division: 865 पद
  • Bhopal Workshop (CRWS): 136 पद
  • Kota Workshop (WRS): 151 पद
  • JBP Headquarter: 19 पद
Read More  Hello world!

 

Application Fees और बाकी की ज़रूरी बातें

 

Form भरने के लिए थोड़ी सी fees भी देनी होगी. General, OBC, और EWS category के लड़कों के लिए यह fees 141 रुपये है. वहीं अगर आप SC, ST, PwBD या महिला उम्मीदवार हैं, तो आपको बस 41 रुपये ही देने होंगे. आप यह fees online ही जमा कर सकते हैं. Form भरने का पूरा process online होगा. आपको West Central Railway की official website पर जाकर अपना form भरना होगा.

 

भर्ती का पूरा Process और Stipend

 

इस भर्ती के लिए कोई exam नहीं होगा. Selection merit के आधार पर होगा. आपके 10वीं या 12वीं के marks और ITI की performance को देखकर एक merit list तैयार की जाएगी. जिसके marks अच्छे होंगे, उन्हें पहले मौका मिलेगा. Apprentice के तौर पर चुने गए उम्मीदवारों को Apprentice Act 1961 के rules के हिसाब से हर महीने stipend भी मिलेगा. इसलिए अगर आपके marks अच्छे हैं, तो आपके लिए यह एक golden chance है. मैं तो यही कहूँगा कि अगर आप इन criteria को पूरा करते हैं, तो ज़रूर form भरें.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।

Post Comment

You May Have Missed