Parag Agrawal का धमाका: ₹260 करोड़ की AI startup, GPT-5 को भी पछाड़ा | AI Startup News

Parag Agrawal Ai Startup Parallel Web Systems Inc News

Parag Agrawal AI Startup : Twitter के पुराने CEO Parag Agrawal ने एक बार फिर से technical world में वापसी की है. उन्होंने अपनी एक नई AI startup शुरू की है, जिसका नाम Parallel Web Systems Inc. है. ये कंपनी Palo Alto, California में है और इसे 2023 में शुरू किया गया था. इस startup ने बड़े-बड़े investors से 260 करोड़ रुपये (करीब $30 million) की funding भी जुटाई है, जिसमें Khosla Ventures, Index Ventures और First Round Capital जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AI की दुनिया में नई क्रांति

 

Parag Agrawal की इस नई कंपनी का main मकसद AI applications के लिए web intelligence को बेहतर बनाना है. कंपनी का कहना है कि उनकी technology, AI को web का इस्तेमाल करके मुश्किल से मुश्किल काम करने में मदद करेगी. उनकी official website पर लिखा है, “आपके AI के लिए सबसे ज़्यादा accurate web search”. Parallel Web Systems की टीम में Google, Airbnb और Waymo जैसी बड़ी companies के engineers भी शामिल हैं.

 

GPT-5 से भी बेहतर Accuracy

 

Parag की कंपनी Parallel Web Systems Inc ने एक बहुत बड़ा दावा किया है. उनका सबसे advanced engine, जिसका नाम Ultra 8x है, वो एक ख़ास benchmark test में इंसानों और OpenAI के GPT-5 से भी 10% से ज़्यादा accurate रहा है. Ultra 8x engine 30 minute तक deep research कर सकता है. इसका मतलब यह है कि इनकी technology किसी भी जानकारी को ढूंढने और समझने में बहुत आगे है, जिससे AI systems को गलत जानकारी देने की संभावना कम हो जाती है.

Read More  दिल्ली में सरकारी योजनाओं के लिए Aadhaar हुआ अनिवार्य, जानें पूरा नियम | Aadhaar Mandatory

 

बड़े काम कर रही है यह Technology

 

Parag Agrawal की यह technology पहले से ही कई startups और enterprises इस्तेमाल कर रही हैं. हर दिन millions of research tasks को पूरा करने के लिए इसका use किया जा रहा है. उदाहरण के लिए, coding assistants इस technology की मदद से GitHub से code snippets निकाल सकते हैं और retailers अपने competitors के product catalog को track कर सकते हैं. Parag Agrawal ने Twitter से निकलने के बाद एक शांत तरीके से अपना काम किया और अब वो एक ऐसी technology लेकर आए हैं जो AI की दुनिया में एक game-changer साबित हो सकती है.

 

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।

Post Comment

You May Have Missed