अब Aadhaar Card बनवाना हुआ और भी आसान, Post Office ने शुरू की नई सर्विस | Aadhar Card Post Office

Aadhar Card Post Office New Service India

Aadhar Card New Service: अरे भाई, Aadhaar card बनवाने या update कराने के लिए अब आपको बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार ने Post Office और India Post Payments Bank के ज़रिए एक नई सर्विस शुरू की है. यह सर्विस खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो दूर-दराज़ के इलाकों में रहते हैं और जिनके पास Aadhaar center तक जाने की सुविधा नहीं है. इस initiative को ‘Aapka Bank, Aapke Dwaar’ भी कहा जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

 

India Post Payments Bank (IPPB) ने एक खास doorstep service शुरू की है. अब आपका Postman या Gramin Dak Sevak आपके घर आकर ही कुछ Aadhaar से जुड़ी services दे सकता है.

  • छोटे बच्चों का Aadhaar: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का Aadhaar card बनवाने की service, जिसे ‘Child Enrolment Lite Client’ (CELC) कहते हैं. इसमें बस बच्चे की फोटो और कुछ details ली जाती हैं, biometric की ज़रूरत नहीं होती.
  • Mobile Number Update: आप अपने Aadhaar card में mobile number update या add करा सकते हैं.

 

कहाँ से और कैसे मिलेगी यह सुविधा?

 

यह सुविधा अभी हर जगह नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा Post Offices में ही शुरू हुई है. IPPB के 1,36,000 से ज़्यादा Post Offices और 2,00,000 से ज़्यादा Postmen और Gramin Dak Sevaks को इस काम के लिए biometric devices दिए गए हैं. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आप अपने नज़दीकी Post Office जा सकते हैं या Postman से संपर्क कर सकते हैं. आप UIDAI के portal पर जाकर भी Aadhaar center search कर सकते हैं.

Read More  OPPO Find X9 सीरीज की लॉन्च डेट हुई लीक, जानें कीमत और फीचर्स | OPPO Find X9 Pro

 

Aadhaar Card में क्या-क्या Update करा सकते हैं?

 

Post Office में Aadhaar card से जुड़ी कई services मौजूद हैं, जिनके charges इस तरह हैं (सभी charges में GST शामिल है):

  • नया Aadhaar card बनवाना: बिल्कुल मुफ्त.
  • Biometric Update: बच्चों के लिए (5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में) biometric update बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा, दूसरे Biometric update के लिए ₹100 का charge लगता है.
  • Demographic Update: अगर आपको अपना नाम, gender, date of birth या address बदलना है, तो इसके लिए ₹50 का charge है.
  • Document Update: यह service भी ₹50 में उपलब्ध है.

इसके अलावा, IPPB ने एक नई Aadhaar-based face authentication service भी शुरू की है, जो खासकर उन बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिनके fingerprints घिस गए हैं. मेरे हिसाब से यह एक बहुत ही helpful कदम है, खासकर गांवों के लोगों के लिए.

 

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।

Post Comment

You May Have Missed