Bigg Boss 19: क्या इस बार Mike Tyson भी आएंगे? | Mike Tyson Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Confirmed Contestants: अरे भाई, इस बार का Bigg Boss तो बहुत धमाकेदार होने वाला है. शो शुरू होने से पहले ही contestants की लिस्ट को लेकर हलचल मच गई है. कुछ नाम तो पक्के हो गए हैं, और कुछ के बारे में अभी भी चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि इस बार शो में कुछ ऐसे चेहरे आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. कुछ पुराने TV actor और actresses हैं, तो कुछ social media के stars हैं, और तो और एक International celebrity भी आ रही हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

TV और Entertainment के मशहूर चेहरे

 

इस बार show में कुछ बहुत familiar faces आ रहे हैं. 90 के दशक की मशहूर actress Kunickaa Sadanand का नाम सबसे ऊपर है, जो ‘बेटा’, ‘गुमराह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपने negative roles के लिए जानी जाती हैं. इनके साथ ही TV show ‘अनुपमा’ से घर-घर में फेमस हुए Gaurav Khanna भी आ रहे हैं, जिन्हें लोग उनके Anuj Kapadia के किरदार से खूब जानते हैं. इसके अलावा, बचपन से ही acting कर रहीं Ashnoor Kaur भी हैं, जिन्होंने ‘झांसी की रानी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे shows में काम किया है.

 

Music और Social Media का तड़का

 

Music lover के लिए भी अच्छी खबर है. Singer और composer Amal Malik भी शो में आ रहे हैं, जिन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं’ और ‘कौन तुझे’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं. फिर हैं Poland की actress Natalia Janoszek जो ‘चिकन करी लॉ’ जैसी Bollywood फिल्म में काम कर चुकी हैं. Bhojpuri industry की मशहूर actress Neelam Giri भी घर में आ रही हैं, जो अपने कई music videos के लिए popular हैं. वहीं, comedian Pranit More अपनी funny बातों से लोगों को हंसाएंगे.

Read More  Google Pixel 9 पर बंपर छूट: क्या है ये Google की सबसे बड़ी डील? | Google Pixel 9 price

 

कौन-कौन हैं Social Media Stars?

 

इस बार social media stars का जलवा भी दिखेगा. इनमें एक बड़ा नाम है Tanya Mittal का, जो एक entrepreneur हैं और ‘Miss Tourism Asia’ भी रह चुकी हैं. वो social media पर काफी active रहती हैं. इनके अलावा, reality TV star Baseer Ali, choreographer Awez Darbar और Nagma Mirajkar का नाम भी चर्चा में है. ये सब मिलकर house में एक अलग ही रंग भर देंगे. इन सभी contestants की background बहुत अलग है, जिससे शो में बहुत drama देखने को मिलेगा.

 

Saurabh Singh news ki duniya me apna yogdan dete hai. Ve sabhi prakar ki news ka vishleshan aur topics par likhte hai.

Post Comment

You May Have Missed