कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! GST में बड़ा बदलाव, जानें कितनी कम होगी कीमत | GST Car Price
GST Car Price : गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. सरकार कारों पर लगने वाले GST को लेकर एक बड़ा बदलाव करने वाली है. अगर यह बदलाव होता है, तो छोटी और लग्जरी, दोनों तरह की कारों की कीमतें कम हो सकती हैं. अभी तक कारों पर अलग-अलग टैक्स स्लैब में GST लगता है, लेकिन सरकार इसे आसान बनाना चाहती है. यह सब प्रधानमंत्री के ‘next-generation GST reforms’ के ऐलान के बाद हो रहा है, जिसका मकसद economic growth को रफ्तार देना है.
अभी किस कार पर कितना टैक्स लगता है?
GST में बदलाव की खबर सुनकर यह समझना ज़रूरी है कि अभी हम कारों पर कितना टैक्स देते हैं. मौजूदा GST structure के हिसाब से कार की कीमत, इंजन और लंबाई के हिसाब से टैक्स और cess लगता है, जो 29% से 50% तक जाता है.
- छोटी पेट्रोल कारें (<4m): 28% GST + 1% Cess = कुल 29%
- छोटी डीजल कारें (<4m): 28% GST + 3% Cess = कुल 31%
- बड़ी SUV (4m से ऊपर): 28% GST + 22% Cess = कुल 50%
- Electric Cars (EVs): इन पर सिर्फ 5% GST लगता है, कोई Cess नहीं.
क्या है नया GST Plan और कितना फायदा होगा?
सरकार ने GST की मौजूदा चार-स्लैब वाली structure को बदलकर दो-स्लैब में लाने का प्रस्ताव रखा है. इस plan को Group of Ministers (GoM) ने green signal दे दिया है. इससे आम आदमी को सीधा फायदा होगा.
- छोटी कारें (Small Cars): इन पर लगने वाला GST 28% से घटकर 18% हो सकता है. इससे इनकी कीमत में लगभग 8% की कमी आ सकती है.
- बड़ी और लग्जरी कारें (Luxury Cars): इन पर लगने वाला GST 50% से घटकर 40% हो सकता है. इससे इनकी कीमत में 3% से 5% तक की कमी हो सकती है.
उदाहरण के लिए, अगर आपकी 5 लाख रुपये की छोटी कार पर टैक्स 29% से घटकर 18% हो जाता है, तो आपको सीधे 55,000 रुपये का फायदा हो सकता है. इसी तरह 10 लाख की कार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है.
कौन सी Cars पर पड़ेगा असर और कब होगा फैसला?
यह बदलाव बहुत से popular models को प्रभावित करेगा. Maruti Alto, WagonR, Swift, Dzire, Tata Punch से लेकर Hyundai Creta, MG Hector और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों पर असर होगा. इस खबर से stock market में भी auto companies के shares में उछाल देखने को मिला है.
कुछ राज्यों ने 40% GST के ऊपर एक नया cess लगाने की मांग की है, लेकिन केंद्र सरकार बिना किसी extra cess के 40% की दर लागू करने के पक्ष में है. एक बहुत बड़ा सवाल यह भी है कि अगर पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां सस्ती होती हैं, तो इसका असर EV पर पड़ सकता है, क्योंकि उनका price advantage कम हो जाएगा.
इस पर अंतिम फैसला GST Council की अगली meeting में लिया जाएगा, जो कि September के तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है. अगर सब कुछ plan के मुताबिक रहा, तो इस Diwali आपको अपनी dream car खरीदने का मौका मिल सकता है.

हमारे इस पूरे पोर्टल के कर्ता-धर्ता, हर्ष दुबे को डिजिटल मीडिया और सामग्री प्रबंधन में व्यापक अनुभव है। उनका सीधा-सा विचार है कि हमारे पाठक हमेशा सबसे ताज़ा और सबसे उपयोगी जानकारी, वो भी बिल्कुल आसानी से, प्राप्त कर सकें.
Post Comment