PM किसान सम्मान निधि: क्या आपकी अगली किस्त रुकेगी? | PM Kisan Aadhaar Seeding
PM Kisan Aadhaar Seeding : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह किसानों के लिए एक बहुत बढ़िया सरकारी स्कीम है. इसमें सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये डालती है. यह पैसा तीन बराबर किस्तों में आता है, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये. यह पैसा उन सभी ज़मीन वाले किसान परिवारों को मिलता है जिनके पास अपनी खेती की ज़मीन है, भले ही ज़मीन कितनी भी हो. लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि सभी लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता. जैसे, जो लोग income tax देते हैं, या सरकारी नौकरी में हैं, या कोई doctor, engineer जैसे professional हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता. पर मुझे लगता है कि बहुत से किसानों को पैसा मिलने में दिक्कत आती है. कभी किस्त रुक जाती है, कभी देर से आती है. इसका एक बड़ा कारण Aadhaar Seeding है, जिसके बारे में मैं आपको बताता हूँ.
PM Kisan के लिए Aadhaar Seeding क्यों है ज़रूरी?
ये Aadhaar Seeding बहुत ज़रूरी काम है. पहले सरकार सीधे bank account में पैसा भेजती थी, पर उसमें कई बार गलतियाँ हो जाती थीं. किसी का account number गलत हो गया, तो किसी का नाम. इससे बहुत से किसानों को उनका पैसा नहीं मिल पाता था. इस problem को दूर करने के लिए सरकार ने Aadhaar Seeding को compulsory कर दिया. अब इसे DBT (Direct Benefit Transfer) कहते हैं. इसका मतलब है कि अब आपका पैसा सीधे उस bank account में जाएगा, जो आपके Aadhaar card से link है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि पैसा सही beneficiary तक ही पहुंचे, 13वीं किस्त से Aadhaar-based payment को mandatory कर दिया गया है. इससे गलतियाँ होने के chance बहुत कम हो जाते हैं और पैसा एकदम सही आदमी तक पहुँचता है. अगर आपका Aadhaar seed नहीं है, तो आपकी किस्त रुक सकती है.
Kisan e-Mitra Chatbot क्या है?
इस योजना में किसानों की मदद के लिए सरकार ने एक नया तरीका निकाला है, जिसे कहते हैं Kisan e-Mitra Chatbot. यह एक AI (Artificial Intelligence) पर चलने वाला chatbot है. यह किसानों के सवालों के जवाब देता है. अगर आपको PM Kisan scheme से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, जैसे आपकी eligibility, beneficiary status, या payment details, तो आप इस chatbot से पूछ सकते हैं. यह chatbot 11 अलग-अलग भाषाओं में काम करता है, जिनमें English, Hindi, Odia, Tamil, Bengali, Malayalam, Gujarati, Punjabi, Kannada, Telugu, और Marathi शामिल हैं. तो आप अपनी भाषा में भी सवाल पूछ सकते हैं. यह chatbot 24 घंटे काम करता है और text के साथ-साथ voice की सुविधा भी देता है, जिससे किसान भाई किसी भी वक़्त अपनी दिक्कत का हल निकाल सकते हैं.
Aadhaar Seeding कैसे कराएं और status कैसे देखें?
Aadhaar Seeding कराने के तीन आसान तरीके हैं. 1) आप अपने bank branch जा कर Aadhaar card की एक photocopy और एक application form जमा कर सकते हैं. Bank के official आपकी मदद करेंगे. 2) आप PM Kisan की official website पर जाकर OTP based e-KYC कर सकते हैं, अगर आपका mobile number Aadhaar से link है. 3) एक और तरीका है Face Authentication का, जो PM Kisan mobile app पर मौजूद है. इसमें आप अपने mobile से ही अपना face scan करके e-KYC कर सकते हैं.
एक बार Aadhaar Seeding हो जाए, तो आप PM Kisan की official website पर जाकर ‘Farmers Corner’ में ‘Know Your Status’ option पर click करके अपना beneficiary status देख सकते हैं. यहाँ आपको अपना Registration Number डालना होगा. अगर आपके पास Registration Number नहीं है, तो ‘Know Your Registration Number’ पर click करके Aadhaar Number से उसे जान सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक है, तो आपकी किस्त बिना किसी रुकावट के आपके account में आ जाएगी.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।



Post Comment