राजस्थान पुलिस प्रमोशन: अब सिर्फ seniority से बनेगी बात | Rajasthan Police Promotion

Rajasthan Police Promotion

Rajasthan Police Promotion : राजस्थान पुलिस में नौकरी करने वालों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. सालों से जिस प्रमोशन का इंतजार सिपाही और हेड कांस्टेबल कर रहे थे, उस पर अब नए रूल्स के साथ काम शुरू हो गया है. पहले इसमें कई तरह की दिक्कतें थीं, खासकर अदालतों के चक्कर में कई बैच की promotions फंसी हुई थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है, सरकार ने इस पर बड़ा फैसला ले लिया है. पुलिस मुख्यालय ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और अब जल्दी ही इसे लागू किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

प्रमोशन के पुराने पचड़े अब खत्म हो गए हैं

 

अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले Rajasthan High Court ने 2013-14 बैच के सिपाहियों के promotion पर लगी रोक हटाई थी. ये फैसला एक petition पर आया था, जिसमें बहुत सारे कांस्टेबल प्रमोशन से वंचित रह गए थे. दरअसल, उस समय हेड कांस्टेबल के 50 प्रतिशत पद परीक्षा से और 50 प्रतिशत DPC से भरे जाते थे. इसी नियम में कई खामियां थीं, जिनकी वजह से जवान अदालत चले गए थे. तब कोर्ट ने कहा था कि उन्हें दोबारा exam देने की जरूरत नहीं है. यह एक लंबा और थका देने वाला process था. ऐसे मामलों में जवानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब सरकार ने इन दिक्कतों को खत्म करने के लिए नया रास्ता निकाला है.

 

DPC से होगा प्रमोशन, नहीं देनी होगी परीक्षा

 

पुलिस महकमे में हेड कांस्टेबल, ASI और इंस्पेक्टर पद पर promotion के लिए अब परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. यह उन जवानों के लिए बहुत राहत की बात है, जो सालों से इस exam के चक्कर में फंसे रहते थे. अब यह सारा काम DPC यानी Departmental Promotion Committee के जरिए होगा. इसका मतलब है कि अब पदोन्नति seniority के हिसाब से होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

Read More  गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों का सच आया सामने, दोनों के रिश्ते का बड़ा खुलासा | Govinda Sunita News

 

जवानों को मिलेगा बड़ा फायदा

 

इस नए नियम से लाखों जवानों को फायदा मिलेगा. अभी तक constable से हेड कांस्टेबल या उसके ऊपर के पद पर जाने के लिए उन्हें exam देना होता था. लेकिन अब seniority के हिसाब से काम होगा. हालांकि उन्हें सिर्फ PCC (Promotion Cadre Course) पूरा करना होगा, जो करीब दो महीने का होता है और इसमें legal knowledge और investigation की बारीकियाँ सिखाई जाती हैं. खास बात यह है कि जो जवान किसी बीमारी या physical problem की वजह से PCC नहीं कर पाते या जो रिटायरमेंट के करीब हैं, उन्हें इससे छूट भी दी जा सकती है. इससे जवानों को अपनी ड्यूटी के साथ-साथ promotion की चिंता नहीं रहेगी. सरकार का कहना है कि यह लंबे समय से पुलिस जवानों की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. यह एक सही कदम है, क्योंकि इससे जवानों का morale बढ़ेगा और वे ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर पाएंगे.

 

भविष्य में promotion के अवसर

 

यह नियम काफी फायदेमंद साबित होगा. अब constable से Head Constable बनने के लिए लगभग 9 साल का समय लगता है. उसके बाद 18 साल में ASI और 27 साल में SI बन सकते हैं. फिर 36 साल की सेवा के बाद Inspector के पद तक पहुंच सकते हैं. नए DPC सिस्टम से यह प्रक्रिया और भी smooth हो जाएगी. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है, जो बिना किसी extra pressure के अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं.

सरकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले, प्रदीप शर्मा हमारे मुख्य लेखकों में से एक हैं। वे जटिल से जटिल विषयों को भी इतनी आसानी से समझा देते हैं.

Post Comment

You May Have Missed