RBI का बड़ा ऐलान: Jan Dhan और SIP को लेकर नए नियम | RBI Latest News
RBI Ki Badi Khabrein : हाल ही में RBI (Reserve Bank of India) गवर्नर ने कुछ ख़ास बातें बताई हैं जो हम सब लोगों के लिए जानना बहुत ज़रूरी है. ये फैसले banking और finance की दुनिया को और आसान बनाने के लिए लिए गए हैं. चाहे वो आपका Jan Dhan account हो, या घर में रखा कोई locker, या फिर आपका investment हो, इन सब पर नए नियम आने वाले हैं. ये सब आपके ही फायदे के लिए हैं.
जन धन खातों के लिए Re-KYC ज़रूरी
क्या आपका भी PM Jan Dhan Yojana में खाता है? अगर हाँ, तो ये खबर आपके लिए है. इस scheme को शुरू हुए 10 साल हो गए हैं और RBI के हिसाब से बहुत से accounts में KYC update की ज़रूरत है. इसी काम को आसान बनाने के लिए, 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बैंकों की तरफ से पंचायत लेवल पर camp लगाए जा रहे हैं. इन camps में आप आसानी से अपना KYC update करा सकते हैं. अगर आपके पास Aadhaar card है, तो आपको कोई और document नहीं देना होगा. और अगर आपका पता बदल गया है, तो आप एक simple self-certification देकर भी काम चला सकते हैं. इन camps में आप micro insurance और pension schemes की जानकारी भी पा सकते हैं. तो अगर आपका KYC पेंडिंग है, तो बिना देर किए इन camps में जाकर इसे करा लें.
नॉमिनी के लिए आसान होंगे नियम
कई बार ऐसा होता है कि किसी की मौत के बाद उसके परिवार वालों को उनके bank account या locker के पैसों के लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ते हैं. कागज़ात की कमी और मुश्किल नियमों की वजह से बहुत परेशानी होती है. इसी समस्या को खत्म करने के लिए RBI ने एक नया plan बनाया है. अब bank accounts और lockers के लिए दावे (claims) settle करने की प्रक्रिया को standardise किया जाएगा. RBI बहुत जल्द एक draft circular जारी करेगा, जिसमें सभी बैंकों के लिए एक जैसे नियम होंगे. इससे नॉमिनी या legal heirs को पैसे या सामान निकालने में आसानी होगी और उन्हें बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा. यह खासकर तब और भी आसान हो जाएगा जब नॉमिनी का नाम पहले से दर्ज हो, क्योंकि ऐसे मामलों में बैंकों को succession certificate जैसे मुश्किल दस्तावेज़ों पर ज़ोर नहीं देना चाहिए.
Treasury Bills में SIP का नया मौका
जो लोग investment करते हैं, उनके लिए भी एक अच्छी खबर है. RBI ने अपने ‘Retail Direct’ platform पर एक नई सुविधा शुरू की है, जिसे Treasury Bills में SIP (Systematic Investment Plan) कहते हैं. अब आप छोटे-छोटे पैसों से भी Treasury Bills में invest कर पाएंगे. Treasury Bills एक तरह के सरकारी security होते हैं, जो सरकार जारी करती है. ये बहुत safe माने जाते हैं क्योंकि इनमें सरकार की गारंटी होती है. इस नए SIP feature में एक auto-bidding facility भी है, जिससे आप अपने investment को automatic कर सकते हैं. इस feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको RBI के Retail Direct platform पर एक RDG (Retail Direct Gilt) account खोलना होगा, जो बिलकुल मुफ्त है और इसके लिए demat account की ज़रूरत भी नहीं है. हालांकि, इसमें minimum investment ₹25,000 है. इससे आम लोगों के लिए investment और आसान हो जाएगा.

सरकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले, प्रदीप शर्मा हमारे मुख्य लेखकों में से एक हैं। वे जटिल से जटिल विषयों को भी इतनी आसानी से समझा देते हैं.
Post Comment