सलमान खान की अगली फिल्म: जानिए ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पूरी कहानी | Salman Khan Battle of Galwan

Salman Khan Battle Of Galwan Movie Shooting Begins

Battle of Galwan Salman Khan: Salman Khan की नई फिल्म का नाम सुनकर तो सब लोग चौंक गए थे. ‘Battle of Galwan’. ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में Indian और Chinese सैनिकों के बीच हुई लड़ाई पर बनी है. अब खबर ये है कि Salman Khan ने इस फिल्म की shooting शुरू कर दी है. Social media पर set से उनकी एक तस्वीर भी viral हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

फिल्म की टीम और कहानी

 

ये फिल्म खुद Salman Khan के production house ‘Salman Khan Films’ के तहत बन रही है. इसे मशहूर director Apoorva Lakhia direct कर रहे हैं, जो पहले ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी एक्शन फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की कहानी Shiv Aroor और Rahul Singh की किताब ‘India’s Most Fearless 3’ के एक chapter पर आधारित है, जो इसे और भी authentic बनाता है.

 

Salman Khan के किरदार और असली हीरो

 

फिल्म में Salman Khan एक hero के role में नज़र आएंगे. वो इस लड़ाई में शहीद हुए Indian Army के commanding officer Colonel B Santosh Babu का किरदार निभा रहे हैं. Colonel Santosh Babu 16 Bihar Regiment के commanding officer थे और उन्हें मरणोपरांत देश के दूसरे सबसे बड़े military honor ‘Maha Vir Chakra’ से नवाजा गया था. यह पहली बार है जब Salman Khan किसी real life character का role कर रहे हैं, जिसके लिए वो physical fitness और military training पर भी खास ध्यान दे रहे हैं.

 

फिल्म में और कौन-कौन हैं?

 

Salman Khan के साथ इस फिल्म में actress Chitrangda Singh भी lead role में हैं. इनके अलावा, Zeyn Shaw, Ankur Bhatia, Harshil Shah और Heera Sohal जैसे actors भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का music Himesh Reshammiya compose कर रहे हैं. यह एक बहुत ही emotional और action-packed film होने वाली है, जो Indian soldiers की bravery और sacrifice को tribute देगी.

Read More  बिहार में बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब, मिलेगी हजारों को नौकरी | Bihar Industrial Hub

 

Release Date और आगे की शूटिंग

 

अभी इस फिल्म की release date तय नहीं हुई है. Salman Khan की फिल्में अक्सर Eid पर आती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक, film के makers चाहते हैं कि ये film आराम से बने, ताकि quality में कोई compromise ना हो. इसलिए 2026 में Bakri Eid या फिर Independence Day weekend तक इसे release किया जा सकता है.

 

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जिनकी खासियत सरकारी योजनाओं, नियमों और उनके ज़मीनी स्तर पर लागू होने की रिपोर्टिंग में है। उनकी पैनी नज़र और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारे पाठकों को इतनी विश्वसनीय जानकारी दे पाती है।

Post Comment

You May Have Missed