UPI से लेकर FASTag तक: 1 अगस्त से बदल गए ये नियम | New Financial Rules

upi changes

UPI Rules Change : आज से यानी 1 अगस्त से, पैसों से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. ये बदलाव सीधा आपकी जेब और आपके रोज़मर्रा के लेन-देन पर असर डालेंगे. अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं, या SBI का Credit Card रखते हैं, या फिर Fastag से टोल देते हैं, तो इन नए नियमों को जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

UPI के नए नियम: अब सब कुछ नहीं मिलेगा Unlimited

 

NPCI यानी National Payments Corporation of India ने UPI के सिस्टम में कुछ नए बदलाव किए हैं. इनका सबसे बड़ा मकसद है सिस्टम पर पड़ने वाले लोड को कम करना ताकि लेन-देन फेल न हों और ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके.

  • Balance Check की Limit: अब आप किसी भी UPI app से एक दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना Bank Balance चेक कर पाएंगे. ये लिमिट हर ऐप के लिए है, अगर आप दूसरा ऐप इस्तेमाल करते हैं तो उसमें फिर से 50 बार Balance चेक कर सकते हैं. खास बात ये है कि अब ऐप खुद से बैकग्राउंड में Balance check नहीं कर पाएंगे, ये रिक्वेस्ट सिर्फ आपकी तरफ से ही होनी चाहिए.
  • Autopay का तरीका बदला: अगर आप UPI Autopay का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Subscriptions या Loan की EMI भरने के लिए, तो अब ये ट्रांजैक्शन दिन के Peak Hours (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक) में नहीं होंगे. ये अब सिर्फ Non-Peak Hours में ही होंगे. इसका मकसद है कि जब ज़्यादा लोग पेमेंट कर रहे होते हैं, तब सिस्टम पर लोड न पड़े.
  • Inactive ID होगी Deactivate: अगर आपकी UPI ID 12 महीने से ज़्यादा समय से इस्तेमाल नहीं हुई है, तो उसे खुद-ब-खुद बंद कर दिया जाएगा ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके.

 

SBI Credit Card पर बीमा खत्म

 

SBI Card ने अपने कुछ प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक बड़ा झटका दिया है. 11 अगस्त से, कई SBI Credit Cards पर मिलने वाला ₹1 करोड़ तक का मुफ़्त Air Accident Insurance Cover बंद हो जाएगा. यह बदलाव उन कार्ड्स पर लागू हो रहा है जो दूसरे बैंकों के साथ मिलकर जारी किए गए थे, जैसे कि UCO Bank, Central Bank of India और Karur Vysya Bank के साथ आने वाले Elite और Prime कार्ड्स. इसके अलावा, ₹50 लाख का बीमा भी बंद किया गया है. अगर आपके पास ऐसा कोई कार्ड है, तो ये जान लीजिए कि अब आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी और आपको अलग से बीमा लेने के बारे में सोचना पड़ सकता है.

Read More  कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! GST में बड़ा बदलाव, जानें कितनी कम होगी कीमत | GST Car Price

 

FASTag वालों के लिए नया Annual Pass

 

जो लोग गाड़ी से बहुत ज़्यादा सफर करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. 15 अगस्त से, सरकार FASTag का एक नया Annual Pass ला रही है.

  • क्या है यह Pass: यह पास ₹3000 का होगा और यह 1 साल या 200 टोल ट्रांजैक्शन तक मान्य रहेगा (जो भी पहले पूरा हो). यह पास National Highways Authority of India (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के साथ-साथ ‘Rajmargyatra’ मोबाइल ऐप पर भी activate किया जा सकेगा.
  • किसे मिलेगा फायदा: यह Pass सिर्फ Private गाड़ियों जैसे Car, Jeep और Van के लिए होगा. Commmercial गाड़ियों के लिए नहीं.
  • क्या ये ज़रूरी है: नहीं, ये Pass लेना ज़रूरी नहीं है. अगर आप इसे नहीं लेना चाहते तो आप जैसे पहले FASTag का इस्तेमाल करते थे, वैसे ही कर सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है जो हाईवे पर ज़्यादा सफर करते हैं और पैसे बचाना चाहते हैं.

ये बदलाव आपकी डिजिटल ज़िंदगी को थोड़ा और सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए किए गए हैं. तो इन नियमों का ध्यान रखिए ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.

सरकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले, प्रदीप शर्मा हमारे मुख्य लेखकों में से एक हैं। वे जटिल से जटिल विषयों को भी इतनी आसानी से समझा देते हैं.

Post Comment

You May Have Missed